नई दिल्ली, 18 अगस्त. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के एक और मंत्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सूबे के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री अतुल गर्ग (Atul Garg) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि अतुल गर्ग गाजियाबाद शहर से बीजेपी विधायक हैं. गर्ग की तबियत खराब होने के बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई जो पॉजिटिव आई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. खबर यह भी है कि आज उनके परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना जांच कराई जाएगी. यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना से मौत, लखनऊ में चल रहा था इलाज
अतुल गर्ग ने ट्वीट कर लिखा कि 15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जो -ve आया था पर कल रात 9 बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ. 16 से 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हे सावधानी रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा।किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु मुझसे या मेरे सहयोगी राजेन्द्र जी,अजय राजूपत से भी बात कर सकते है.
अतुल गर्ग का ट्वीट-
15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जो -ve आया था पर कल रात 9 बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ
16 से 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हे सावधानी रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा।किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु मुझसे या मेरे सहयोगी राजेन्द्र जी,अजय राजूपत से भी बात कर सकते है ! pic.twitter.com/IHGJMNJ8jN
— Atul Garg (@AtulGargBJP) August 18, 2020
गौर हो कि इससे पहले योगी सरकार के 8 मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, धर्म सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी का समावेश है.