Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों परेशान है. राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार यानि आज नॉर्थ ब्लॉक में एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.
नई दिल्ली, 15 नवंबर: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों परेशान है. राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार यानि आज नॉर्थ ब्लॉक में एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. अमित शाह द्वारा बुलाए गए इस मीटिंग में राज्य के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal), मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) भी शामिल होंगे.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते 14 नवंबर को 7 हजार 3 सौ 40 नए मामले सामने आए थे. जबकि इस जानेलवा वायरस के चपेट में आने से 96 लोगों की मौत हो गई थी. राजधानी में आए इन नए मृतकों के मामलों के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 7 हजार 5 सौ 19 हो गई है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली में ‘आपात’ श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता, सोमवार तक सुधार आने की उम्मीद
राजधानी में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख 82 हजार 1 सौ 70 है. इसके अलावा बीते शनिवार को 7 हजार 1 सौ 17 मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापस लौटे. राज्य में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 4 लाख 30 हजार 1 सौ 95 हो गई है.
आपको बता दें कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को राजधानी में 10 हजार सैंपल की जांच कम हुई. काफी लंबे अर्से के बाद पॉजीटिविटी दर 15 फीसदी के करीब है. वहीं, ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक ही दिन में 95 से ज्यादा लोगों की जान गई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आग से एक की मौत, दिवाली की रात अग्निशमन सेवा के पास आए 205 कॉल
राजधानी में संक्रमण दर फिलहाल 14.78 फीसदी है. वहीं रिकवरी दर 89.22 फीसदी, सक्रिय मरीजों की दर 9.21 फीसदी और मृत्युदर 1.56 फीसदी है.