नई दिल्ली, 31 अगस्त. भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) से संक्रमित मामले कम नहीं हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 लाख के पार चली गई है. इसी बीच कोरोना से पीड़ित रहे गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि अमित शाह आज दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS in Delhi ) से डिस्चार्ज हो गए हैं.
ज्ञात हो कि इससे पहले एम्स अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था कि अमित शाह पूरी तरह से ठीक हुए हैं और जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा. हल्के बुखार की शिकायत के बाद गृहमंत्री शाह को 18 अगस्त को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट किया गया था. यह भी पढ़ें-Amit Shah Admitted in AIIMS: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती, अस्पताल से ही संभालेंगे कामकाज
वहीं अमित शाह आज एम्स से डिस्चार्ज हुए हैं. ऐसे में उनका 12 दिन तक अस्पताल में इलाज चला है. इससे पहले दो अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया था. डॉक्टरों की इलाज के बाद उनका 14 अगस्त को दोबारा कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उसके बाद होम आइसोलेशन में थे.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 35 लाख 42 हजार 734 हो गई है. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 7 लाख 65 हजार 302 सक्रिय मरीज हैं. राहत की बात यह है कि 27 लाख 13 हजार 934 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि 63 हजार 498 लोगों की जान कोरोना के कारण गई है.