Amit Shah Admitted in AIIMS: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती, अस्पताल से ही संभालेंगे कामकाज
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. उन्हें पिछले कुछ दिनों से शरीर में दर्द और थकान की शिकायत थी. कुछ दिन पहले ही अमित शाह कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से ठीक होने के बाद गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) से घर लौटे थे और होम आइसोलेशन में थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एम्स (AIIMS) ले जाया गया. एम्स ने बयान जारी कर बताया कि गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस के बाद की देखभाल के लिए भर्ती कराया गया है. वो ठीक हैं और अस्पताल से अपना काम कर रहे हैं. Nirmala Sitharaman Birthday Wishes: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जन्मदिन आज, पीएम नरेंद्र मोदी-गृहमंत्री अमित शाह सहित इन नेताओं ने दी बधाई

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रवार को टेस्ट निगेटिव आया. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी. शाह ने ट्वीट कर कहा, "आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा." इससे पहले 2 अगस्त को शाह ने ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)