नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कहर देश में रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने की संख्या में भी इजाफा जारी है. कोरोना को लेकर देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) और राजधानी दिल्ली (Delhi) टॉप पर बरकरार है. लगातार अस्पतालों में मरीजों के इलाज और वहां के इंतजाम को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. यह पूरा मामला दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवासियों के इलाज को लेकर शुरू हुआ था. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस फैसले को अगले दिन ही पलट दिया था. इसी बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सभी अस्पतालों को हर बेड पर ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए कहा है.
बता दें कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने था कहा कि 31 जुलाई तक राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.5 लाख हो जाएगी. सिसोदिया ने दिल्ली में 12.6 दिन में दोगुने हो रहे कोविड-19 के केस के आकलन पर यह बात कही थी. उन्होंने दिल्ली में 80,000 बेड की जरूरत पड़ेगी यह भी कहा है. ऐसे में हो सकता है कि सरकार ने हर बेड पर ऑक्सीजन का इंतजाम करने का आदेश इसी के चलते दिया है. यह भी पढ़ें-क्या केजरीवाल सरकार छिपा रही है COVID-19 से मरने वालों के आंकड़े? उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति चेयरमैन के बयान से खलबली
ANI का ट्वीट-
Delhi Government issues order directing all designated #COVID19 hospitals to make oxygen facility available on all of their beds. Decision taken in view of the surge in positive cases in Delhi in last one week. pic.twitter.com/bLMUeRkyVh
— ANI (@ANI) June 11, 2020
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 32 हजार 810 हो गई है. जिसमें 19 हजार 581 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. इसके साथ ही 12,245 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. राजधानी में कोरोना की चपेट में आने से 984 लोगों की जान गई है.
दूसरी तरफ देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 2 लाख 86 हजार 579 हो गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 8,102 लोगों की मौतें हुई हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 1 लाख 37 हजार 448 एक्टिव केस हैं. सबसे अच्छी खबर यह है कि 1 लाख 41 हजार 29 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं.