Sambhal Mosque Dispute: ''सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश, तुरंत संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट'', संभल हिंसा को लेकर यूपी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव (Watch Video)
यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे विवाद के कारण हुई हिंसा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस सर्वे के नाम पर एक बड़ी साजिश की जा रही थी.
Sambhal Mosque Dispute: यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे विवाद के कारण हुई हिंसा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस सर्वे के नाम पर एक बड़ी साजिश की जा रही थी, जिसका उद्देश्य समाज में तनाव फैलाना और शांति को भंग करना था. अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश का ‘सर्वोच्च न्यायालय’ तुरंत संज्ञान ले. जो अपने साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाजों को ले गये, उनके खिलाफ शांति और सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज हो.
''इसके अलावा उनके खिलाफ ‘बार एसोसिएशन’ भी अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई करे. उत्तर प्रदेश की सरकार और प्रशासन से न कोई उम्मीद थी और न अब बची है.''
संभल हिंसा को लेकर यूपी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव
सर्वे पहले ही हो चुका था, तो उसे दोबारा क्यों कराया गया: अखिलेश
इससे पहले अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं और एक युवक की जान भी चली गई. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सर्वे पहले ही हो चुका था, तो उसे दोबारा क्यों कराया गया? उनका मानना था कि यह सब कुछ चुनावी माहौल को बदलने के लिए किया गया था, ताकि जनता की असल समस्याओं से ध्यान हट सके और बीजेपी अपनी इच्छानुसार मुद्दों को मोड़ सके.
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं केवल राजनीतिक रणनीतियों का हिस्सा होती हैं, जो जनता की समस्याओं से ध्यान भटकाने का प्रयास करती हैं.