गोवा के समुद्र तटों पर प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध पर विचार : गोवा मंत्रालय
प्लास्टिक प्रतिबन्ध (photo credit-file photo)

पणजी : गोवा की सरकार तटीय नियामक क्षेत्रों (सीआरजेड) के दायरे में आने वाले समुद्र तटों, तटीय और नदी के इलाकों पर प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है. शहरी विकास मंत्री फ्रांसिस डीसूजा ने सोमवार को विधानसभा में यह बात कही.

डीसूजा ने कांग्रेस विधायक इसिदोर फर्नाडेस को लिखित जवाब में बताया, "प्रस्ताव प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का है. खासकर समुद्री तटों और सीआरजेड इलाकों में. इन इलाकों को प्लास्टिक रहित क्षेत्र घोषित किए जाने पर विचार किया जा रहा है."

नदियों में समुद्री जीवन पर प्लास्टिक कचरे के प्रभाव का आकलन करने के अध्ययन के बारे में पूछे जाने पर डीसूजा ने कहा, "पणजी नगर निगम, नगरपालिका परिषद या नगर प्रशासन निदेशालय द्वारा कोई पर्यावरण प्रभाव अध्ययन नहीं किया गया है."