नई दिल्ली: पीएम मोदी एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Ex- PM Rajiv Gandhi) को भ्रष्टाचारी नम्बर वन कहा था. पीएम मोदी (PM Modi) के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एतराज जताते हुए इसके बारे में चुनाव आयोग में शिकायत की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को इस बारे में एक पत्र लिखा है. जिस पत्र में उनकी तरह से लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के बारे में ऐसा टिप्पणी करके उनका खुला अपमान किया है और चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई हैं. इसलिए पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग की तरफ से कार्रवाई करनी चाहिए.
राज बब्बर ने इस पत्र को चुनाव आयोग को भेजने के साथ ही एक प्रति राष्ट्रपति और राज्यपाल को भी भेजी है. उनकी तरफ से शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने चुनाव आचार संहिता के साथ ही भारत रत्न से नवाजे गए एक शहीद का खुला अपमान किया है. इसलिए पीएम मोदी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जनसभाओं में बोलने से रोक लगाया जाये. यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने राजीव गांधी को बताया भ्रष्टाचारी नंबर-1, राहुल-प्रियंका गांधी ने मिलकर किया पलटवार, कहा- अब बच नहीं पाओगे
Congress writes to Election Commission demanding action against PM Narendra Modi for violating Model Code of Conduct by saying "aapke Pita Ji ko aapke rajdarbaariyon ne Mr Clean bana diya tha, lekin dekhte hi dekhte Bhrashtachari No. 1 ke roop mein unka jeevankaal samapt ho gaya" pic.twitter.com/BGuWcMI0xq
— ANI UP (@ANINewsUP) May 5, 2019
जानें पीएम मोदी ने क्या कहा था
लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी शनिवार को एक रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने ने बोफोर्स घोटाले की तरफ इशारा करते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी पर बिना नाम लिए हमला बोला था. पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा था, 'आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता. बता दें कि पीएम मोदी के इस बयान के बाद राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी ने भी विरोध किया था. उनका कहना था कि पीएम मोदी को अब कुछ नहीं मिला तो वे उनके बाप तक पहुंच गए है.