Bihar Assembly Election 2020: बिहार में आज अहम दिन, विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर करेगी चर्चा
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा करेगी. इसके लिए पार्टी ने अपने नेताओं को बुधवार को बिहार से दिल्ली बुलाया है. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के बिहार इकाई के अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता सदानंद सिंह को दिल्ली बुलाया है.
नई दिल्ली, 30 सितम्बर: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा करेगी. इसके लिए पार्टी ने अपने नेताओं को बुधवार को बिहार से दिल्ली बुलाया है. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के बिहार इकाई के अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) और विधायक दल के नेता सदानंद सिंह को दिल्ली बुलाया है.
आरएलएसपी को खोने के बाद कांग्रेस पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से नाराज है क्योंकि आरजेडी सहयोगी दलों को अधिक सीटें नहीं दे रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी केवल 58 सीटें कांग्रेस को दे रहा है जबकि पार्टी 70 चाहती है. 2015 के चुनावों में, कांग्रेस ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 27 सीटें जीती थी, जबकि आरजेडी ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा और 80 सीटें जीती थी.
बिहार की 74 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने में महज दो दिन शेष रह गए हैं, आरजेडी ने मंगलवार को कांग्रेस से 24 घंटे के भीतर 'सभी मतभेदों' को दूर रखते हुए सीट बंटवारे के फार्मूले पर फैसला करने का आग्रह किया था. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, "1 अक्टूबर को पहले चरण की अधिसूचना जारी हो जाएगी और अब तक हमें सीट बंटवारे का फार्मूला पूरा कर लेना चाहिए था." झा ने कहा कि चुनाव सरकार बदलने के लिए नहीं बल्कि बिहार के भविष्य के लिए है.