महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: नतीजों पर टीवी चर्चा में भाग नहीं लेगी कांग्रेस
प्रतीकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को आने वाले हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा (Haryana- Maharashtra Assembly Polls) चुनावों के नतीजों से जुड़ी टीवी बहसों के बहिष्कार का फैसला किया है. हालांकि, पार्टी नेता व्यक्तिगत स्तर पर, जहां कोई पैनल नहीं होगा, साक्षात्कार देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. कांग्रेस का यह बहिष्कार मई में आम चुनाव के नतीजों के आने के बाद टीवी बहसों में पार्टी प्रवक्ताओं को नहीं भेजने की रणनीति का हिस्सा है. इस चुनाव में कांग्रेस की बेहद करारी हार हुई थी.

बता दें कि पार्टी ने टीवी में होने वाली बहसों के 'खराब स्तर और इनके सांप्रदायिक व एकपक्षीय' होने का आरोप लगाते हुए इनका बहिष्कार किया हुआ है. वहीं पार्टी प्रवक्ता पार्टी मुख्यालयों पर मीडिया के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह भी पढ़े: Polls Of Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा में फिर बीजेपी की वापसी का अनुमान, कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष का हो सकता है सूपड़ा साफ

गौरतलब को आज महाराष्ट्र - हरियाणा के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले  हैं. इन दोनों राज्यों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.