कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का CM? कल होगा फैसला, 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह
पंद्रह साल बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता बीजेपी से छीनने के बावजूद भी कांग्रेस मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय नहीं कर सकी है. सूबे में हाई कमान ने इसकी जिम्मेदारी अपने शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी थी. लेकिन इसके बावजूद भी नाम फाईनल करने में देरी हो रही है.
रायपुर: पंद्रह साल बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सत्ता बीजेपी (BJP) से छीनने के बावजूद भी कांग्रेस (Congress) मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय नहीं कर सकी है. सूबे में हाई कमान ने इसकी जिम्मेदारी अपने शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी थी. लेकिन इसके बावजूद भी नाम फाईनल करने में देरी हो रही है.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री 15 दिसंबर को शपथ लेने वाले है. खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला कल होगा. हालांकि कांग्रेस में सूबे के सीएम के नाम के लिए माथापच्ची चल रही है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के समर्थक आमने-सामने हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चयन के संदर्भ में गुरुवार रात खड़गे और पीएल पुनिया के साथ बैठक की. छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल करने वाली कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का दौर जारी है.
गौरतलब हो कि हाल ही में खत्म हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार हुई है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी नतीजों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत हुई है. जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी जीत दर्ज कराई है, और वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है.