मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की मतगणना जारी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ पहुंचे पार्टी कार्यालय
पूर्व सीएम कमलनाथ (Photo Credits PTI)

भोपाल, 10 नवंबर: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को हुए मतदान की मतगणना जारी है, पल-पल की स्थिति पर नजर रखने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं. राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना डाक मतपत्र से शुरु हुई. मतगणना स्थल पर जहां हलचल बढ़ रही है. वहीं, कांग्रेस (Congress) के प्रदेशाध्यक्ष पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बनाए गए कंटोल रुम पहुंच चुके हैं. इससे पहले कमल नाथ ने श्री कमलेश्वर महादेव (Shri Kamleshwar Mahadev) संकट मोचन हनुमान मंदिर मे जाकर पूजा अर्चना की.

कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र से मतगणना की स्थिति जुटाने के लिए खास नेटवर्क बनाया है. जिम्मेदार लोगों को तैनात किया है. सभी विधानसभा क्षेत्रों से सूचनाएं आ रही हैं. इन सूचनाओं के आधार पर कमल नाथ हालात की समीक्षा कर रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का दौर जारी है. शुरुआत में जिन आठ सीटों के रुझान आए हैं, उनमें से छह पर बीजेपी आगे है और दो पर कांग्रेस आगे है.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections Results 2020 Winners List: बिहार चुनाव में जीतने वाले आरजेडी, जेडीयू-कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य उम्मीदवारों के नाम देखें यहां

भारत निर्वाचन आयोग की साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सभी 28 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआत में जो आठ सीटों का रुझान सामने आया है, इनमें बीजेपी बढ़त बनाए हुए और लगातार बढ़त का सिलसिला जारी है. अब तक बीजेपी छह और कांग्रेस दो स्थानों पर आगे चल रही है.