राहुल गांधी को हिंदू विरोधी कहने पर भड़की कांग्रेस, पलटवार में कहा- मोदी जी को नहीं पता गंगा जमुनी तहजीब
पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल के वायनाड सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला था. साथ ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी को इशारों में ही हिंदू विरोधी बता डाला. जिसके कारण कांग्रेस पीएम मोदी पर हमलावर हो गई और देश को राजनीतिक फायदे के लिए बांटने का आरोप लगाया.

पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा “प्रधानमंत्री जी धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करना चाहते हैं. वह हार के डर से बौखला गए हैं. उन्होंने पूरे दक्षिण भारत, स्वतंत्रता सेनानियों, सनातनी परंपरा और गंगा-जमुनी संस्कृति का अपमान किया है.’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या मोदी जी या भाजपा को यह जानकारी है कि वायनाड लवकुश मंदिर के नाम से जाना जाता है? क्या आप भगवान राम मंदिर को भी अपमानित करेंगे? क्या उन्हें यह जानकारी है कि वायनाड में आठ अलग अलग आदिवासी समुदाय रहते हैं?’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ वायनाड किसानों की कर्मभूमि है और वहां 90 फीसदी साक्षरता है. वहां 50 फीसदी हिंदू आबादी है और सब लोग मिलकर रहते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का कुकृत्य किया है. यह कदाचार है. उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेकर निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए.’’

गौरतलब हो कि सोमवार को पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के वर्धा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वोट-बैंक की राजनीति करने के लिए 'हिंदू आतंक' शब्द को उछालने और करोड़ों हिंदुओं को आतंकवादी की तरह पेश कर उनकी भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया.

पीएम मोदी ने यह कहकर अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अदालत के हालिया फैसले से वे डर गए हैं कि हिंदू उनको सबक सिखाएंगे, इसलिए उन्हें हिंदू बहुल संसदीय क्षेत्रों में खड़े होने का साहस नहीं है और चुनाव के लिए अन्य अल्पसंख्यक बहुल सीटों की ओर दौड़ रहे हैं. आपको बता दें कि राहुल गांधी अबकी कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी के साथ ही केरल के वायनाड से चुनावी मैदान में उतर रहे है.