भुवनेश्वर: कांग्रेस (Congress) ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने सोमवार रात राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से छह सीटों तथा 147 विधानसभा सीटों में से 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भक्त चरण दास कालाहांडी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए हैं, वहीं प्रदीप माझी नबरंगपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. प्रदीप कुमार देवता बरगढ़ से वहीं जॉर्ज तिर्के सुंदरगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे.
कांग्रेस ने मनोज कुमार आचार्य को कंधमाल लोकसभा सीट से, वहीं वी. चंद्रशेखर नायडू को बरहमपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है. विधानसभा चुनावों के लिए घोषित 36 उम्मीदवारों में विपक्ष के नेता नरसिंह मिश्रा बलांगीर से चुनाव लड़ेंगे, वहीं कांग्रेस के मुख्य सचेतक ताराप्रसाद बाहिनिपति जेपोर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक पश्चिमी ओडिशा से लड़ सकते हैं इलेक्शन
कांग्रेस ने राम कृष्ण पांडा को गंजम जिले की हिंजिली विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है जहां से बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक चार बार चुनाव जीत चुके हैं.
इस बार पटनायक दो विधानसभा सीटों- हिंजिली और बीजेपुर से चुनाव लड़ेंगे. वे पश्चिमी ओडिशा की बीजेपुर से चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस को रोकने के लिए लड़ रहे हैं जहां भाजपा और कांग्रेस अपना आधार बढ़ा रहे हैं. ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर 11 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चार चरणों में चुनाव होंगे.