कांग्रेस सांसद संजय सिंह का राज्यसभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा, बीजेपी में होंगे शामिल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी राज्यसभा सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं संजय सिंह बुधवार को बीजेपी में भी शामिल होंगे.

कांग्रेस सांसद संजय सिंह (Photo Credit- Facebook)

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अपनी राज्यसभा सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं संजय सिंह बुधवार को बीजेपी में भी शामिल होंगे. डॉ. संजय सिंह असम (Assam) से राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अभी एक साल का बचा हुआ था. इसके बावजूद उन्होंने राज्यसभा और कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है.

संजय सिंह अमेठी के राज परिवार से आते हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में संजय सिंह ने सुल्तानपुर संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. जहां उन्हें बीजेपी की मेनका गांधी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा: रविशंकर प्रसाद ने कहा- नारी के न्याय और सम्मान का विषय, इसे राजनीति के चश्मे से न देखें

संजय सिंह ने अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस से की थी. लेकिन राममंदिर आंदोलन के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. संजय सिंह 1998 में अमेठी संसदीय सीट से कांग्रेस के कैप्टन सतीष शर्मा को कराकर सासंद चुने गए थे. इसके बाद वो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे.

राहुल गांधी के कांग्रेस में एंट्री करने के बाद उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में वापसी थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में संजय सिंह सुल्तापुर सीट से सांसद चुने गए थे. अब वे वापिस बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. संजय सिंह के राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा का कुल स्ट्रेंथ घटकर 240 रह जाएगा. 245 सदस्यों वाले इस सदन की पहले चार सीटें खाली थीं. अब संजय सिंह के इस्तीफे से 5 सीटें खाली हो गई हैं.

Share Now

\