राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- कोरोना वायरस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बर्बाद हो जाएगी अर्थव्यवस्था

उन्होंने यह दावा भी किया कि इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाने की बजाय यह सरकार बेखबर पड़ी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस (Covid-19) एक बहुत बड़ी समस्या है और इस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. उन्होंने यह दावा भी किया कि इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाने की बजाय यह सरकार बेखबर पड़ी है.

बता दें कि गुरुवार को अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था.  राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है और उनके मुंह से इसके बारे में एक शब्द भी नहीं निकलता. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि वो देश की अर्थव्यवस्था के लिए क्या कर रहे हैं और इस हालत का कारण क्या है. आज भी ट्वीट कर गांधी ने फिर सर्कार पर निशाना साधा.

राहुल गांधी ट्वीट (Photo Credits: Twitter)

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''मैं यह दोहराता रहूंगा कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी समस्या है. इस समस्या को नजरअंदाज करना समाधान नहीं है. अगर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो भारतीय अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी.'' उन्होंने दावा किया कि यह सरकार बेखबर पड़ी है.

Share Now

\