नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) से कहा है कि वे अपने सिख दंगों को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगें. सैम पित्रौदा (Sam Pitroda) ने कहा था कि मोदी केवल वोट की राजनीति कर रह हैं. वे मुद्दों की बात नहीं करते हैं. 1984 में जो हुआ वह हुआ आपने इतने वर्ष क्या किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि, "मुझे लगता है कि सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) जी ने जो कहा है वो पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि 1984 एक ऐसी त्रासदी थी जिसने बहुत पीड़ा दी, न्याय होना चाहिए, जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए.'
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसके आगे कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माफी मांगी, मेरी मां सोनिया गांधी ने माफी मांगी. हम सबने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि वह एक भयावह त्रासदी थी जो नहीं होनी चाहिए थी.' यह भी पढ़े-1984 सिख दंगा: सैम पित्रोदा ने मांगी माफी, कहा-हिंदी नहीं आती, बोलना चाहता था 'जो हुआ, बुरा हुआ'
R Gandhi: What Sam Pitroda said is completely out of line&he should apologise. People responsible for '84 tragedy have to be punished. Ex PM, Manmohan Singh has apologised. Sonia ji has apologised. Made our position very clear-'84 was a terrible tragedy&should never have happened pic.twitter.com/6KGLKzbsjn
— ANI (@ANI) May 10, 2019
बता दें कि सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने गुरुवार को कहा था, ‘‘अब क्या है 84 का? आपने (नरेंद्र मोदी) पांच साल में क्या किया, उसकी बात करिए. 84 में जो हुआ, वो हुआ.’’ इस मामले पर विवाद खड़ा होने के बाद पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियां छिपाने के लिए उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है.
1984 के सिख दंगों पर सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के रिमार्क को लेकर कांग्रेस द्वारा पल्ला झाड़ दिये जाने के बाद सैम पित्रोदा ने यू टर्न लिया है. उन्होंने कहा है कि मेरे बयान को गलत तरह से व्यक्त किया गया है.