राहुल गांधी का पीएम पर बड़ा हमला, कहा- मोदी सरकार में आम आदमी कतार में, क्रोनी कैपिटलिस्ट का कालाधन सफेद

गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, '' मोदी के भारत में आम आदमी को बैंकों में अपना पैसा रखने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ता है. हमारा पूरा ब्यौरा आधार के रूप में जमा है. आप अपने ही पैसे का इस्तेमाल का नहीं कर सकते.''

राहुल गांधी (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली. एक अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डूबे कर्ज से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि ''मोदी के भारत'' में आम आदमी अपने पैसे के लिए कतारों में खड़ा होता है, जबकि 'क्रोनी कैपिटलिस्ट' (सांठगांठ वाले पूंजीवादी) कालेधन को सफेद करते हैं. गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, '' मोदी के भारत में आम आदमी को बैंकों में अपना पैसा रखने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ता है. हमारा पूरा ब्यौरा आधार के रूप में जमा है. आप अपने ही पैसे का इस्तेमाल का नहीं कर सकते.''

उन्होंने कहा, ''क्रोनी कैपिटलिस्ट ने नोटबंदी में अपने पूरे कालेधन को सफेद कर लिया. यह भी पढ़े-पीएम मोदी के बचाव में आए रामदास अठावले, कहा- राफेल सौदा पर ‘‘ज्यादा शोर’’ मचा रहे हैं राहुल गांधी

आम आदमी के पैसे का इस्तेमाल करके 3.16 लाख करोड़ रुपये को बट्टे खाते डाल दिया जाता है.''

Share Now

\