पीएम मोदी के बचाव में आए रामदास अठावले, कहा- राफेल सौदा पर ‘‘ज्यादा शोर’’ मचा रहे हैं राहुल गांधी
केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले (Photo Credit: ANI)

मुम्बई: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को कहा कि विपक्षी कांग्रेस और उसके प्रमुख राहुल गांधी ‘‘दो सरकारों के बीच हुए’’ राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर ‘‘ज्यादा शोर’’ मचा रहे हैं. सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने यहां एक समारोह से इतर कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि सौदा दो देशों के बीच था और इसमें और कोई शामिल नहीं था.

मैक्रों ने हाल ही में कहा था कि राफेल सौदा ‘सरकार से सरकार’ के बीच हुआ और जब भारत तथा फ्रांस के बीच 36 लड़ाकू विमानों का अरबों डॉलर का सौदा हुआ तब वह सत्ता में नहीं थे. यह भी पढ़े: गांधी जयंती 2018: महात्मा गांधी के इन पांच आंदोलनों ने हिला दी थी अंग्रेजों की नींव

अठावले ने कहा, ‘‘कांग्रेस, खासकर उसके अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल सौदे पर ज्यादा शोर मचा रहे हैं. यह दो सरकारों के बीच सौदा है. फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी साफ किया है कि राफेल सौदा दो देशों के बीच है और इसमें कोई शामिल नहीं है.’’