कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को बिना हेलमेट प्रियंका गांधी को यात्रा कराना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 6100 रु. का चालान
बिना हेलमेट पहने यात्रा करने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता का कटा चालान (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीते शनिवार को रिटायर्ड आईपीएस अफसर एसआर दारापुरी (Former IPS officer SR Darapuri) के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका गांधी को पुलिस द्वारा रोके जानें के बाद पार्टी के एक कार्यकर्ता ने दोपहिया वाहन पर बिठाकर उन्हें एसआर दारापुरी के घर तक पहुंचाया. दारापुरी के घर जाते वक्त ना तो उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था और ना ही उनके पार्टी के कार्यकर्ता ने. बता दें कि इस मामले के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को हेलमेट न लगाने की जुर्म में 6100 रुपये का चालान काटा है.

गौरतलब हो कि प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं. इस दौरान वह गिरफ्तार किए गए पूर्व आईपीएस अधिकारी एस.आर. दारापुरी के परिजनों से मिलने इंदिरानगर स्थित उनके घर रवाना हुईं. उनके काफिले को पोलीटेक्निक चौराहे पर पहुंचते ही पुलिस ने रोक लिया था. वह गाड़ी से उतरकर पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़ीं. उस दौरान भी उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तब वह पार्टी के एक कार्यकर्ता की स्कूटी पर सवार होकर दारापुरी के घर पहुंची थीं.

यह भी पढ़ें- लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने UP पुलिस के प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर CRPF को दी लिखित शिकायत

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ हिंसा मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी और महिला एक्टिविस्ट सदफ जफर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल अन्य प्रदर्शनकारियों की तरफ एसआर दारापुरी और सदफ जफर जेल में बंद हैं. उल्लेखनीय हो कि पूरे देश में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर विरोध हो रहा है. इस कानून का विरोध कहीं सबसे ज्यादा देखा रहा रहा है तो वह उत्तर प्रदेश है. प्रदेश में अब तक इस विरोध प्रदर्शन में करीब 17 लोगों की जाने जा चुकी हैं.