मुंबई: कांग्रेस नेता नाना पटोले (Nana Patole) महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष बन गए हैं क्योंकि बीजेपी उम्मीदवार किशन कथोरे ने रविवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है. नामांकन वापस लेने की समयसीमा रविवार को सुबह दस बजे तक थी. कांग्रेस ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तारूढ़ शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर पार्टी विधायक पटोले के नाम का शनिवार को एलान किया जबकि बीजेपी ने कथोरे को अपना प्रत्याशी बनाया था.
पटोले विदर्भ में साकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि कथोरे ठाणे में मुरबाड से विधायक हैं. यह दोनों का विधायक के तौर पर चौथा कार्यकाल है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने शनिवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया.
Congress' Nana Patole is the #MahaVikasAghadi candidate for Maharashtra Assembly Speaker post. (File pic) https://t.co/inrzFv24xu pic.twitter.com/Cwr61te4TT
— ANI (@ANI) December 1, 2019
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कांग्रेस ने नाना पटोले को बनाया स्पीकर प्रत्याशी, बीजेपी ने फाइनल किया किशन कठोरे का नाम
उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला. गुरुवार को ठाकरे ने 6 मंत्रियों संग शपथ ली थी. हालांकि अब तक तीनों दलों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हो सका है.