मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी BJP में शामिल, विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई मुलाकात ने सियासी हलचल तेज कर दी है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक लोधी ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की और उनके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान से भी मिलने गए.
भोपाल, 12 जुलाई: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी (Pradyuman Singh Lodhi) ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. लोधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजदूगी में पार्टी दफ्तर में सदस्यता ली. वहीं उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने लोधी का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लोधी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. लोधी को मुख्यमंत्री चौहान और प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने बीजेपी का पट्टा उनके गले मे डालकर सदस्यता दिलाई.
वहीं प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि लोधी ने शनिवार को सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार का समय दिया गया था, लोधी ने रविवार को फिर अपने इस्तीफे की बात कही. उसके बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया.
छतरपुर जिले के बडा मलहरा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक लोधी ने रविवार को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की और उनके साथ मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली.