नई दिल्ली, 8 सितंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है. दूसरी तरफ कांग्रेस हर मसले पर केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर हमलावर हैं. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच एलआईसी को बेचने की खबरों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और राहुल गांधी ने एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ऐसा है देश में जो मोदी जी नहीं बेचेंगे. उन्होंने कहा कि बेचो मत, बनाओ देश, ये है राष्ट्र का जनादेश.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब LIC को भी बेचने की तैयारी . कुछ ऐसा है देश में जो मोदी जी नही बेचेंगे. बेचो मत, बनाओ देश, ये है राष्ट्र का जनादेश. सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में एक खबर की लिंक शेयर की है. जिसके अनुसार केंद्र की मोदी सरकार एलआईसी में 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर अपना खजाना भरने जा रही है. इसके लिए आईपीओ लाने की सब प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. यह भी पढ़ें-Randeep Surjewala Attacks Modi Govt: रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-‘एक्ट ऑफ फ्रॉड’ से अर्थव्यवस्था को डुबोने वाली मोदी सरकार अब इसका जिम्मा ‘एक्ट ऑफ गॉड’ बता रही है
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-
अब LIC को भी बेचने की तैयारी !!!
कुछ ऐसा है देश में जो मोदी जी नही बेचेंगे !
बेचो मत, बनाओ देश,
ये है राष्ट्र का जनादेश।#StopSellingIndia https://t.co/QV5GbwqJSq
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 8, 2020
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो' मुहिम चला रहे हैं. खुद की बनायी आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की सम्पत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है. जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है.
राहुल गांधी का ट्वीट-
मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो' मुहीम चला रहे हैं।
खुद की बनायी आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की सम्पत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है।
जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है। pic.twitter.com/W4OjDJ1nY7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 8, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले खबर आई थी कि केंद्र सरकार 26 सरकारी कंपनियों को हिस्सेदारी को बेचने जा रही है. इसे लेकर भी सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि देश की 26 सरकारी कम्पनी और बेची जाएंगी! 70 साल में जो भी बनाया था ये सब बेच डालेंगे और मोदी जी सत्ता में क्या कह कर आए थे.“मैं देश नही बिकने दूंगा” मतलब था. उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि‘देश में कुछ भी बिकने से नही बचने दूंगा’ मोदी है तो यही मुमकिन है!