राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कहा- प्रधानमंत्री ने किया सरेंडर, कोरोना को हराने की कोई योजना नहीं
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI/file)

नई दिल्ली: मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर हमला बोला है. कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली सरकार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने में असमर्थ बताया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर इस संकट की घड़ी में निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया है. उनके इस बयान के बाद अब देश में महामरी को लेकर नया सियासी संग्राम शुरू होने की संभावना है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट में लिखा “कोविड-19 देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है. भारत सरकार के पास इसे हराने की कोई योजना नहीं है. प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने सरेंडर कर दिया है और महामारी से लड़ने के लिए मना कर रहे है.” सोनिया और राहुल ने कहा: चीनी घुसपैठ पर सच बताएं और देश को विश्वास में लें प्रधानमंत्री

इससे पहले केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर पीएम मोदी को जमकर घेरा. उन्होंने चीन की घुसपैठ और भारतीय जवानों की शाहदत को लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उधर, बीजेपी ने कांग्रेस पर चीन के संबंध में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था और कहा था कि उसके शासनकाल के दौरान पाकिस्तान और चीन ने जम्मू-कश्मीर की 78,000 स्क्वॉयर किलोमीटर जमीन हड़प ली थी. बीजेपी ने इसे कांग्रेस परिवार का मिसएडवेंचर करार दिया था.

गौरतलब है कि भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 18 हजार 552 नए मामलों के साथ कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा आज पांच लाख के पार पहुंच गया है. जबकि बीते एक दिन में 384 संक्रमितों की मौत हुई है. वर्तमान में देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5 लाख 08 हजार 953 है, जिसमें 1 लाख 97 हजार 387 सक्रिय मामले. वहीं 2 लाख 95 हजार 881 ठीक हो चुके है. महामरी ने अब तक 15 हजार 685 लोगों की जिंदगियां छीनी है.