लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक की जनता हार गई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार गिरने को "लोकतंत्र, ईमानदारी और राज्य की जनता की हार'' करार देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आखिरकार निहित स्वार्थ वाले लोगों के लालच की आज जीत हो गयी.

राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) में एचडी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) नीत गठबंधन सरकार गिरने को "लोकतंत्र, ईमानदारी और राज्य की जनता की हार'' करार देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा आखिरकार निहित स्वार्थ वाले लोगों के लालच की आज जीत हो गयी.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, '' अपने पहले दिन से ही कांग्रेस-जद(एस) सरकार भीतर और बाहर के उन निहित स्वार्थ वाले लोगों के निशाने पर आ गयी थी जिन्होंने इस गठबंधन को सत्ता के अपने रास्ते के लिए खतरा और रुकावट के तौर पर देखा.''

यह भी पढ़ें : कर्नाटक सियासी नाटक: बागी विधायकों ने पेश होने के लिए विधानसभाध्यक्ष से चार सप्ताह का मांगा समय

उन्होंने दावा किया, "उनके लालच की आज जीत हो गयी. लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक की जनता हार गयी." पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर संस्थाओं और लोकतंत्र को व्यवस्थित ढंग से कमजोर करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ''एक दिन भाजपा को यह पता चलेगा कि सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता, हर किसी के पीछे नहीं पड़ा जा सकता और हर झूठ आखिरकार बेनकाब होता है.''

Share Now

\