राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- अज्ञानता से घमंड ज्यादा खतरनाक
देश में कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं लॉकडाउन में ढील के बाद कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ा है. जिसे लेकर अब विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. लगातार कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर केंद्र की सरकार (Central Govt) को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर लॉकडाउन और कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक है घमंड. इसी के साथ उन्होंने एक ग्राफ भी शेयर किया है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर चार ग्राफ ट्वीट किए थे. राहुल गांधी ने ग्राफ के जरिए लॉकडाउन के प्रत्येक चरण 1, 2, 3 और चार में बढ़ते कोरोना के मामले दिखाए गए हैं.
देश में कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं लॉकडाउन में ढील के बाद कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ा है. जिसे लेकर अब विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. लगातार कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर केंद्र की सरकार (Central Govt) को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर अल्बर्ट आइंस्टीन के एक वाक्य का प्रयोग कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक है घमंड. इसी के साथ उन्होंने एक ग्राफ भी शेयर किया है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर चार ग्राफ ट्वीट किए थे. राहुल गांधी ने ग्राफ के जरिए लॉकडाउन के प्रत्येक चरण 1, 2, 3 और चार में बढ़ते कोरोना के मामले दिखाए गए थे.
राहुल ने ट्वीट में लिखा था - 'एक ही चीज बार-बार करना और उससे अलग परिणाम की अपेक्षा करना मूर्खता है. वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने एक और कोरोना ग्राफ शेयर किया था, राहुल गांधी ने इस ट्वीट में लिखा था, "भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है. अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के कारण, एक भयावह त्रासदी." अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने एक 20 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया था. गौरतलब हो कि राहुल गांधी ने मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को विफल करार दिया है.
राहुल गांधी का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश में 332424 हो गई है. वहीं अगर नजर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 11,502 कुल मामलें सामने आए. इसी के साथ 325 लोगों की मौत हुई. वहीं देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 153106 और 169797 लोग अब तक इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 9520 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 3390 नए COVID-19 मामले सामने आए और 120 मौतें हुईं.