कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने SII प्लांट में 5 कामगारों की मौत पर जताया शोक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 22 जनवरी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में पांच लोगों की मौत पर शोक जताया और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) से पीड़ितों के परिवारों को मदद देने का आग्रह किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार की दोपहर पुणे में ग्लोबल वैक्सीन (Global Vaccine) कंपनी एसआईआई के प्लांट में एक निमार्णाधीन इमारत में आग लगने से बाद कम से पांच लोगों की मौत के बाद संवेदना जताई.

वायनाड के सांसद ने ट्वीट कर कहा, "सीरम संस्थान में आग की घटना में जानमाल का नुकसान तकलीफदेह और बेहद चिंताजनक है. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना. मैं राज्य सरकार से पीड़ितों और उनके परिवारों को जरूरी मदद मुहैया कराने का अनुरोध करता हूं."

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: भारत में घट रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में COVID-19 के 15 हजार नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इस हादसे में एक महिला सहित पांच लोग आग में झुलसकर मारे गए हैं और उनके शव कूलिंग ऑपरेशन के दौरान पाए गए. अन्य चार लोगों को आग से बचा लिया गया. आग एसआईआई इमारत की दो ऊपरी मंजिलों पर भड़की. यह इमारत बीसीजी वैक्सीन प्लांट के लिए तैयार की जा रही थी.