Rahul Gandhi Attacks Modi Govt on Economy: देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, कहा- मोदी है तो मुमकिन है

देश में कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. केंद्र की मोदी सरकार को हर मसले पर घेरने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अर्थव्यस्था को लेकर आड़े हाथ लिया है. राहुल ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र पर तंज कसा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: ट्विटर )

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Outbreak in India) ने कोहराम मचाया हुआ है. दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को हर मसले पर घेरने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर अर्थव्यस्था को लेकर आड़े हाथ लिया है. राहुल ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र पर तंज कसा है.

राहुल गांधी ने इन्फोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति के उस दावे को लेकर केंद्र को आड़े हाथ लिया है जिसमें उन्होंने आशंका जताई की कोरोना के कारण इस बार जीडीपी में आजादी के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. राहुल ने ट्वीट में कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. यह भी पढ़ें-Narayana Murthy Warning on GDP: नाराणमूर्ति बोले-जीडीपी में आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट के असार

राहुल गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि नारायणमूर्ति ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक गति आजादी के बाद सबसे खराब हालत में होगी. इसके सतह ही उन्होंने नई प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया है. दरअसल नारायणमूर्ति भारत की डिजिटल क्रांति का नेतृत्व को लेकर आयोजित एक चर्चा में शामिल हुए थे. जिसमें उन्होंने यह बातें कहीं.

Share Now

\