Rahul Gandhi Attacks on Modi Govt: राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा- अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई, तब से सरकार ने एक के बाद एक गलत नीतियों की लाइन लगा दी
भारत में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ विपक्ष में काबिज कांग्रेस लगातार केंद्र पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा राहुल गांधी सहित कुछ नेताओं ने खोला हुआ है. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी.
नई दिल्ली, 1 सितंबर. भारत में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ विपक्ष में काबिज कांग्रेस (Congress) लगातार केंद्र पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित कुछ नेताओं ने खोला हुआ है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी. तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी. राहुल ने एक खबर के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला है. जिसमें कहा गया है कि जीडीपी के आंकड़े (-23.9 ) पहुंच गए हैं. यह भी-Rahul Gandhi on Economy: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था 40 सालों में पहली बार भारी मंदी में है, देखें वीडियो
राहुल गांधी का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है. साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में आगे कहा था कि आपको गुलाम बनाने की कोशिश हो रही है. दरअसल देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र पर विपक्ष की तरफ से समय-समय हमला बोला जाता रहा है.