Farmers Protest: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा-मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है 
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2021. देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर लगातार जारी है. किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन मामले का समाधान नहीं निकल सका है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष किसानों के मसले पर मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है.

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है. राहुल ने यह ट्वीट एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है. यह कोई पहला मौका नहीं है राहुल किसानों के मुद्दे पर लगातार केंद्र को आड़े हाथ लेते आए हैं. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: राहुल गांधी का तीखा हमला, कहा ‘मोदी-माया टूट गयी, अन्नदाता से मोदी सरकार का अहंकार भी टूटेगा’

राहुल गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने इससे पहले केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी-माया टूट गयी, मोदी सरकार का अहंकार भी टूटेगा लेकिन अन्नदाता का हौसला ना टूटा है, ना टूटेगा. सरकार को कृषि विरोधी कानून वापस लेने ही होंगे!. वहीं किसानों से जुड़ा यह मसला देश की सबसे बड़ी अदालत में भी पहुंच गया है. लेकिन इस मसले पर बयानबाजी का दौर जारी है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को एक बार फिर साफ किया कि सरकार कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार है.