कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा- पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी हमारी पार्टी

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी.

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi)  बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी. सांसद गोगोई ने संसद में मीडिया को बताया, "जहां तक मुझे पता है, हमारी पार्टी बैठक में भाग नहीं ले रही है."

रविवार को मोदी और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 19 जून को संसद में सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और 20 जून को दोनों सदनों के सदस्यों को सरकार के साथ बातचीत करने और विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया था.

यह भी पढ़ें : ‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, ममता नहीं होंगी शामिल, कांग्रेस पर सस्पेंस बरकार

कांग्रेस के अलावा, कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के भी मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है. इनमें द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं.

Share Now

\