मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार ने बीजेपी को दी बधाई, कहा- अंत में मैं ही बनूंगा विजयी
डीके शिवकुमार (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा के सदस्य और कांग्रेस (Congress) नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवकुमार को मंगलावर रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा “मैं अपने बीजेपी मित्रों को मुझे गिरफ्तार करने के अपने मिशन में सफल होने पर बधाई देता हूं. मेरे खिलाफ आईटी और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं और मैं बीजेपी के बदले और प्रतिशोध की राजनीति का शिकार हूं.”

एक अन्य ट्वीट में 57 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा “मैं अपनी पार्टी के कैडर, समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि वे निराश न हों क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मुझे भगवान और हमारे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ कानूनी और राजनीतिक रूप से विजयी बनूंगा.”

यह भी पढ़े- कांग्रेस के एक और नेता पर चला ईडी का चाबुक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके शिवकुमार गिरफ्तार

शिवकुमार 2016 में हुए नोटबंदी के बाद से ही आयकर विभाग और ईडी के रडार पर हैं. कथित मनी लॉन्डरिंग का मामला दो अगस्त, 2017 को तब सामने आया, जब आयकर की टीम ने नई दिल्ली में शिवकुमार के फ्लैट पर छापा मारा, और 8.59 करोड़ रुपये बेहिसाबी नकदी जब्त की. जिसके बाद उन पर और चार अन्य के खिलाफ आयकर अधिनियम 1961 की धारा 277 व 278 के तहत और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 (बी), 193 और 199 के तहत मामला दर्ज किया गया.