दिग्विजय सिंह का बयान, कहा- कांग्रेस समुद्र समान, अपना रास्ता खुद निकालना पड़ता है

दिग्विजय सिंह ने यादव के बड़े बेटे अरुण यादव को अचानक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के मसले पर कहा, "मेरे साथ भी यही हुआ था. कुछ लिया जाता है तो उससे बड़ा पद भी मिलता है. राजनीति में सब्र रखें.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Photo: IANS)

खरगोन. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यहां मंगलवार को कहा कि राजनीति में लड़ाई अनंत है, कांग्रेस समुद्र के समान है, जिसमें अपना रास्ता खुद निकालना पड़ता है. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके गृह ग्राम बोरावां में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिग्विजय सिंह ने यादव के बड़े बेटे अरुण यादव को अचानक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के मसले पर कहा, "मेरे साथ भी यही हुआ था. कुछ लिया जाता है तो उससे बड़ा पद भी मिलता है. राजनीति में सब्र रखें.

अरुण यादव ने सब्र रखा है, जो व्यक्ति सब्र नहीं रख सकता वह राजनीति में आगे आ नहीं सकता. हालांकि बुरा तो लगता है, लेकिन राजनीति में यह लड़ाई अनंत है. कांग्रेस समुद्र है, इसमें अपना रास्ता खुद निकालना पड़ता है.

उन्होंने आगे कहा कि सुभाष भाई ने अपना अमिट स्थान बनाया है. अरुण यादव व सचिन यादव दोनों भाइयों को मिलकर इस धरोहर को आगे बढ़ाने की आज चुनौती है.

Share Now

\