नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 13 दिन बाद भी सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना में सहमती नहीं बन पाई है. एनसीपी और कांग्रेस में मौके की तलाश में है. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) बीजेपी नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मिलने उनके घर पहुंचे. अहमद पटेल बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि दोनों नेताओं की मुलाकात क्यों हुई है, लेकिन अटकले लगाई जा रही हैं कि इस मुलाकात का संबध महाराष्ट्र की राजनीति से हो सकता हैं. लेकिन अहमद पटेल ने साफ कर दिया है महाराष्ट्र की राजनीति पर कोई बात नहीं हुई है
कांग्रेस नेता ने नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद कहा कि मैं उनसे किसान मुद्दों पर मिला था. यह एक राजनीतिक बैठक नहीं थी या महाराष्ट्र की राजनीति की चर्चा इस मुलाकात में नहीं हुई. बता दें की नितिन गडकरी का नाम इस सियासी जंग में हल के रूप में पेश किया जा रहा है. शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखे पत्र में कहा है कि अगर बातचीत के लिए नितिन गडकरी को भेजा जाए तो दो घंटे में मसले का हल निकल जाएगा.
नितिन गडकरी से मिले अहमद पटेल-
Delhi: Senior Congress leader Ahmed Patel leaves after meeting Union Minister Nitin Gadkari; says, "I met him over farmer issues. It was not a political meeting or on Maharashtra politics." pic.twitter.com/zJ6IRj2sj5
— ANI (@ANI) November 6, 2019
वहीं बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर कहा कि हम केवल उस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे जिसे हमने विधानसभा चुनाव से पहले स्वीकार किया था. अब नए प्रस्तावों का आदान-प्रदान नहीं किया जाएगा. बीजेपी और शिवसेना ने चुनावों से पहले सीएम के पद पर एक समझौता किया था और उसके बाद ही हम चुनाव के लिए गठबंधन के लिए आगे बढ़े थे. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे और यह लोगों के साथ अन्याय होगा.