संसद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन का विवादित बयान, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- ये रावण की औलाद है
अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी फिर विवादों में पड़ते नजर आ रहे है. दरअसल कांग्रेस सांसद ने मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बीजेपी नेताओं को रावण की औलाद कह दिया. इस बयान के बाद संसद में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया.
नई दिल्ली: अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस (Congress) नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) फिर विवादों में पड़ते नजर आ रहे है. दरअसल कांग्रेस सांसद ने मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही के दौरान बीजेपी नेताओं को रावण की औलाद कह दिया. इस बयान के बाद संसद में बीजेपी (BJP) ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) ने कांग्रेस नेता की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने के लिए कहा.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी से महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने को कहा. इस दौरान चौधरी ने कहा कि आज ये (बीजेपी) महात्मा गांधी को गाली देते हैं, ये रावण की औलाद हैं। राम के पुजारी का ये अपमान कर रहे हैं. जिसके बाद बीजेपी सांसदों ने चौधरी के बयान पर आपत्ति जताई. अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी वाले बयान पर सियासत तेज: मनोज तिवारी ने बताया व्यक्तिगत विचार, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
केंद्रीय मंत्री और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने लोकसभा में कहा कि बीजेपी असली भक्त हैं. हम महात्मा गांधी के वास्तविक अनुयायी हैं. ये लोग सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे 'नकली' गांधी के अनुयायी हैं.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेताओं को 'फर्जी हिंदू' करार दिया और आरोप लगाया कि "सरकार गोलियों के माध्यम से आम जनता की आवाज दबाने का प्रयत्न कर रही है.
इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ‘घुसपैठिया’ कहा था. इस पर बीजेपी ने कड़ा प्रहार बोला था और कहा कहा कि चौधरी स्वयं पश्चिम बंगाल से आते हैं, जहां से हमारी सरकार घुसपैठियों को बाहर करने का काम कर रही है.