हाफिज सईद की पार्टी है कांग्रेस: बीजेपी विधायक संगीत सोम का तीखा वार
बीजेपी विधायक संगीत सोम (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सरधना से विधायक संगीत सोम ने कहा कि बीजेपी ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कराएगी. उन्होंने SP-BSP गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. संगीत सोम ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान में बैठे हाफिज सईद की पार्टी है. कांग्रेेस ने पाकिस्तान, चीन को खुश करने और देश को कमजोर करने का काम किया है. बताना चाहते है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई कार्रवाई लोकसभा चुनावों में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बनकर उभरी है. इसके साथ ही संगीत सोम ने इसी एयर स्ट्राइक पर बड़ा बयान दिया है. संगीत सोम का कहना है कि अगर भारतीय वायुसेना थोड़ी देर और वहां रुक जाती तो लाहौर में तिरंगा होता.

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में कैराना में लोगों के घरों पर ताले पड़ गए थे. पलायन का मुद्दा बाबू हुकुम सिंह ने उठाया था. भाजपा की सरकार आने पर कैराना से पलायन करने वालों की घर वापसी का काम हुआ है. पुलिस ने बदमाशों को जेल भेजने का काम किया है. अब गुंडे पुलिस से डरते हैं. यह भी पढ़े-संगीत सोम ने भरा दम, कहा- 2019 आम चुनावों से पहले बनेगा भव्य राम मंदिर

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार 20 साल तक नहीं जाने वाली है. आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक साथ खड़ा रहा. लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को जनता सबक सिखाएगी. आने वाले 11 अप्रैल के लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को 95- 97 प्रतिशत मतदान करके नया इतिहास बनाना है।

संगीत सोम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सरधना से विधायक हैं और अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इसी बीच उनका ये बयान सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. संगीत सोम का नाम 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे में भी आया था. उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप था.