कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित किए जाने की निंदा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि महापुरुषों की मूर्तियों पर हमले करके कोई उनकी महानता को जरा भी कमतर नहीं कर सकता.

प्रियंका गांधी (Photo Credits- PTI)

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि महापुरुषों की मूर्तियों पर हमले करके कोई उनकी महानता को जरा भी कमतर नहीं कर सकता.

उन्होंने ट्वीट किया, ''कुछ दिन पहले उप्र में बाबासाहेब आम्बेडकर (B. R. Ambedkar) की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा. अब जालौन में महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ा गया."

यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था को लेकर प्रियंका गांधी ने ली चुटकी, कहा-सही कैच पकड़ने के लिए अंत तक गेंद पर नजर जरूरी, वरना दोष ओला-उबर और Gravity पर मढ़ते रहेंगे

प्रियंका ने कहा, ''मूर्ति तोड़ने वाले कायरों, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों का अपमान करने की कोशिश करते हो? मूर्तियों पर हमला करके इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी तुम हिला-डुला नहीं सकते.''

Share Now

\