लोकसभा चुनाव 2019: पूर्वांचल जीतने के लिए प्रियंका गांधी चली पीएम मोदी की राह, गंगा यात्रा और 'बोट पे चर्चा' से बटोरेंगी वोट

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज से 'गंगा-यात्रा' शुरू कर रही है. इसके तहत प्रियंका तीन दिनों में बोट के जरिए 140 किलोमीटर का सफर तय करेंगी.

लोकसभा चुनाव 2019: पूर्वांचल जीतने के लिए प्रियंका गांधी चली पीएम मोदी की राह, गंगा यात्रा और 'बोट पे चर्चा' से बटोरेंगी वोट
प्रियंका गांधी ने प्रयागराज स्थित त्रिवेणी में हनुमान मंदिर में की विधिवत पूजा (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज से 'गंगा-यात्रा' (Ganga Yatra) शुरू कर रही है. इसके तहत प्रियंका तीन दिनों में बोट के जरिए 140 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. उनकी यह यात्रा प्रयागराज के छटांग से शुरू होकर वाराणसी के अस्सी घाट पर समाप्त होगी. प्रियंका 'गंगा-यात्रा' के दौरान रास्ते में पड़ने वाले गावों और शहरों के लोगों से मुलाकात भी करेंगी. इसके अलावा प्रियंका यात्रा के दौरान 'बोट पे चर्चा' भी करने वाली है.

प्रियंका गांधी की प्रयागराज से वाराणसी तक इस चुनाव यात्रा को 'सांची बात, प्रियंका के साथ' नाम दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के मुताबिक 18 से 20 मार्च तक चलनेवाली 'गंगा-यात्रा' में प्रियंका प्रयागराज से वाराणसी तक के गंगा किनारे बसे गांवों का दौरा करेंगी. गंगा किनारे के गांवों का दौरा करने के क्रम में प्रियंका मछुआरा समुदाय, बिंद सुमदाय जैसी निम्न जातियों के लोगों व अन्य से मुलाकात करेंगी.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया, 'मैंने उन्हें यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था लेकिन उनके बिजी शेड्यूल की वजह से अब 15 छात्रों का समूह उनसे नाव पर बातचीत करेगा.'

प्रियंका गांधी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान के परिवार से मुलाकात करने वाली है. मनैया से यात्रा शुरू करके प्रियंका दमदमा की ओर जाएंगी. इसके बाद वह सिरसा गांव में पुलवामा हमले में शहीद महेश कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगी.

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की राजनीति में बदलाव पर भरोसा, खत में पुराने संबंधों का किया जिक्र

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मानें तो प्रियंका अपनी यात्रा के क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वोटबैंक मानी जाने वाली ऊंची जातियों- ब्राह्मण, राजपूत बहुल गांवों का दौरा भी करेंगी. रायबरेली क्षेत्र से आए एक पार्टी कार्यकर्ता अनुराग त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "गंगा मैया ने प्रियंका दीदी को बुलाया है, क्योंकि उनका एक बेटा जुमलेबाज निकला."

प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें 41 सीटों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस को 2014 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में केवल दो सीटें प्राप्त हुई थीं. उधर उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने पिछले चुनाव में 71 और उसकी सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीतीं थीं.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 13 August 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मूसलाधार बारिश, पढ़े आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Cabinet Decisions Today: कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के विस्तार को दी मंजूरी, 5,801 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Gyanendra Pandey Cricket Career: घरेलू क्रिकेट में जमाई धाक, मगर भारत के लिए ज्यादा मौका न मिला

Tejashwi Yadav on SIR: तेजस्वी यादव का एसआईआर पर फिर हमला, कहा- वोटर लिस्ट से नाम हटाना भाजपा की साजिश

\