महाराष्ट्र में सरकार को लेकर CWC ने शिवसेना संग गठबंधन को दी हरी झंडी

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार सीडब्ल्यूसी ने शिवसेना संग गठबंधन को हरी झंडी दे दी है. कार्यकारिणी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हमने राकांपा के साथ अपनी बातचीत के बारे में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है.

महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo Credits: IANS)

कांग्रेस कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार सीडब्ल्यूसी ने शिवसेना संग गठबंधन को हरी झंडी दे दी है. कार्यकारिणी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमने राकांपा के साथ अपनी बातचीत के बारे में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है."

तीनों पार्टियों की शुक्रवार को मुंबई में एक बैठक प्रस्तावित है, जहां गठबंधन की घोषणा हो सकती है. कांग्रेस-राकांपा के बीच बुधवार को पांच घंटे की लंबी बैठक चली थी, जो लगभग आधी रात खत्म हुई थी और उसके बाद फोन पर शिवसेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनी थी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सियासी संघर्ष: संजय राउत का दावा- 1 दिसंबर से पहले बनेगी सरकार, शिवसेना का होगा सीएम

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बयान में कहा था कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह 1 दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी. राउत ने कहा, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मिलकर मजबूत और स्थिर सरकार देंगे.

Share Now

\