
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पद से इस्तीफा देने की पेशकश की. हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने उन्हें पद पर बने रखने का आग्रह किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक की शुरुआत में ही कहा कि वह अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर काम नहीं करना चाहती है. इसके बाद मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने उनसे पद से इस्तीफा नहीं देने की अपील की. खबर लिखे जाने तक सीडब्ल्यूसी की बैठक चल रही थी. गांधी परिवार के बाहर का अध्यक्ष मंजूर नहीं: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने CWC के सदस्यों से "पार्टी अध्यक्ष के कर्तव्य से उन्हें मुक्त करने की प्रक्रिया की दिशा में विचार-विमर्श शुरू करने के लिए कहा" : स्त्रोत https://t.co/Ww29q5TeXa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2020
उधर, कांग्रेस की कई प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों और सांसदों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उनके और राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया है. जबकि कई ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की वकालत की है.
अंतरिम पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में शामिल हुई। बैठक अभी भी जारी। https://t.co/OAFSJp5JMy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2020
एक दिन पहले ही पार्टी में नेतृत्व को लेकर तब उफान आया, जब जब पूर्णकालिक एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखे जाने की जानकारी सामने आई. सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं में कपिल सिब्बल (Kapil Sibal), शशि थरूर (Shashi Tharoor), गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan), विवेक तन्खा (Vivek Tankha) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) जैसे शीर्ष नेता शामिल थे. हालांकि इस मामले पर कांग्रेस दो खेमे में बंट गई है.