Congress Attacks Modi Govt: देश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा देश को नफरत की राजनीति की भेंट चढ़ा रही है
देश में एक तरफ कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हो. दूसरी तरफ भारत में आपराधिक मामले भी लगातार बढे हैं. बावजूद इसके अब तक सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पायी है. विपक्ष में काबिज कांग्रेस लगातार इस मसले पर सरकार को घेरती नजर आ रही है. इसी कड़ी में एक बार कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा देश को नफरत की राजनीति की भेंट चढ़ा रही है.
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर. देश में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हो. दूसरी तरफ भारत में आपराधिक मामले भी लगातार बढे हैं. बावजूद इसके अब तक सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पायी है. विपक्ष में काबिज कांग्रेस (Congress) लगातार इस मसले पर सरकार को घेरती नजर आ रही है. इसी कड़ी में एक बार कांग्रेस ने मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा (BJP) देश को नफरत की राजनीति की भेंट चढ़ा रही है.
बता दें कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर कहा गया कि भाजपा देश को नफरत की राजनीति की भेंट चढ़ा रही है. देश में फैलाकर घृणा विनाश की तरफ लेकर जा रही है. कांग्रेस ने ट्वीट के साथ एक दो मिनट का वीडियो भी साझा किया है. यह भी पढ़ें-Congress Attacks Modi Govt on Automobile Sector: कोरोना संकट ने तोड़ी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कमर, कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा ये सवाल
कांग्रेस का ट्वीट-
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के सबका साथ, सबका विकास के जुमले पर भी हमला बोला है. कांग्रेस ने सवाल पूछा कि क्या मोदी सरकार को देश में आधी आबादी यानि महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाएं नजर नहीं आती है. क्या भाजपा देश के 8 फीसदी आदिवासियों को भी नहीं गिनती है. कांग्रेस ने यह भी कहा कि भाजपा के सबका में अल्पसंख्यक तो बिल्कुल ही नही है.