कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कोरोना टेस्ट को बताया कछुए की चाल जैसा धीमा

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य को कांग्रेस ने कछुए की चाल करार दिया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर इसी के साथ एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है. अधिकारिक ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कांग्रेस कहा कि, कछुए की चाल से रेस कहानियों में जीती जाती है, हकीकत में नहीं और कोरोना टेस्ट के मामले में भाजपा सरकार की धीमी रफ्तार देश को भारी पड़ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार से कहा था कि कोरोना वायरस को हराने के लिए बड़े पैमाने पर रैंडम टेस्टिंग की जरूरत है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि भारत की मौजूदा रोजाना 40 हजार टेस्ट की क्षमता को एक लाख प्रतिदिन किए जाने की जरूरत है. कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला करती आ रही है.

सोनिया गांधी व पीएम मोदी (Photo Credits PTI)

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य को कांग्रेस ने कछुए की चाल करार दिया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर इसी के साथ एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है. अधिकारिक ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कांग्रेस ने कहा कि, कछुए की चाल से रेस कहानियों में जीती जाती है, हकीकत में नहीं और कोरोना टेस्ट के मामले में भाजपा सरकार की धीमी रफ्तार देश को भारी पड़ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार से कहा था कि कोरोना वायरस को हराने के लिए बड़े पैमाने पर रैंडम टेस्टिंग की जरूरत है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि भारत की मौजूदा रोजाना 40 हजार टेस्ट की क्षमता को एक लाख प्रतिदिन किए जाने की जरूरत है. कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला करती आ रही है.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमला कर रही है. कांग्रेस ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि नौकरियां देने वाले उद्योग आज दम तोड़ रहे हैं. वजह साफ है. भाजपा सरकार इनकी सहायता के लिए कोई वित्तीय पैकेज घोषित करने के लिए तैयार ही नहीं है. देश में कोरोना वायरस के कारण मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस को रोकने के लिए जो लॉकडाउन लगाया गया है उसके कारण कई मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं. फिलहाल सरकार उन्हें निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है.

ANI का ट्वीट:- 

ज्ञात हो कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. सरकार के इस फैसले से कांग्रेस सहमत भी है. लेकिन कांग्रेस ने इस दौरान सरकार लॉकडाउन में कुछ खामियों पर सरकार ध्यान देने को कहा है. जिसमें लॉकडाउन के कारण आमजनों को होने वाली समस्याओं पर ध्यान देने और क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था और टेस्टिंग पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा मजदूरों, किसानों की समस्याओं की समाधान के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.

Share Now

\