नई दिल्ली, 20 दिसंबर. देश में एक तरफ कृषि बिल (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष लगातार किसी न किसी मुद्दे के जरिए केंद्र पर निशाना साध रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Govt) पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान विकास की रफ्तार घटी है, लेकिन अपराध कई गुना बढ़ी है.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार के दौरान विकास की रफ्तार घटी है, लेकिन अपराध की रफ्तार कई गुना बढ़ चुकी है. मोदी सरकार में देश के नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में हाल ही में एनसीआरबी द्वारा साझा किये आंकड़े का भी जिक्र किया है. जिसके अनुसार 32 लाख 25 हजार 701 आपराधिक मामले पुरे भारत में दर्ज किए गए हैं. यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें-Congress Attacks Modi Govt on Development: कांग्रेस का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-जुमले तो आदत में थे, अब विकास कहां से लाओगे
कांग्रेस का ट्वीट-
मोदी सरकार के दौरान विकास की रफ्तार घटी है, लेकिन अपराध की रफ्तार कई गुना बढ़ चुकी है। मोदी सरकार में देश के नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। #IndiaUnsafeUnderBJP pic.twitter.com/xYTLbssNAS
— Congress (@INCIndia) December 20, 2020
गौर हो कि देश की गिरती अर्थव्यवस्था, जीडीपी, बेरोजगारी, महंगाई सहित तमाम मसलों को लेकर कांग्रेस समय-समय पर केंद्र से सवाल पूछती रही है. वैसे कृषि कानूनों को लेकर देश में घमासान शुरू है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है.