कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- CBI चीफ आलोक वर्मा को हटाने से फिर साबित हुआ कि जांच से डरे हुए हैं

सीबीआई (CBI) चीफ आलोक वर्मा (Alok Verma) को पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि आलोक वर्मा को हटाने के इस कदम से फिर साबित हो गया है कि मोदी राफेल मामले की जांच से डरे हुए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

सीबीआई (CBI) चीफ आलोक वर्मा (Alok Verma) को पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि आलोक वर्मा को हटाने के इस कदम से फिर साबित हो गया है कि मोदी राफेल मामले की जांच से डरे हुए हैं. पार्टी ने आधिकारिक ट्वीट में कहा, ‘अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना आलोक वर्मा को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दिखाया है कि वह राफेल मामले की किसी भी तरह की जांच से डरे हुए हैं, चाहे वह सीबीआई निदेशक द्वारा जांच हो या जेपीसी की जांच हो.’

बता दें कि गुरुवार को उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति की मैराथन बैठक के बाद वर्मा को सीबीआई चीफ के पद से हटा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि 1979 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी वर्मा को भ्रष्टाचार और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में पद से हटाया गया. यह भी पढ़ें- सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पद से हटाए गए, पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद फैसला

सीवीसी (CVC) की रिपोर्ट में वर्मा के खिलाफ आठ आरोप लगाए गए थे. यह रिपोर्ट उच्चाधिकार प्राप्त समिति के समक्ष रखी गई. समिति में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के प्रतिनिधि के रूप में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी भी शामिल थे. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आलोक वर्मा को उनके पद पर बहाल कर दिया था. उन्हें सरकार ने करीब दो महीने पहले जबरन छुट्टी पर भेज दिया था.

Share Now

\