नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए बुधवार को 27 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं. यह राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों की सातवीं सूची है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 346 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया गया है.
कांग्रेस की सातवीं सूची के मुताबिक, कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से सीमा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के उम्मीदवार हैं.
कांग्रेस ने बाराबंकी से रूही अरशद और गोसाईनगंज से शारदा जायसवाल को टिकट दिया गया है.
केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की जाती है।
सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ATuOBIO5EI
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 2, 2022
इस सूची में छह सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY