कांग्रेस-हवाला लिंक का हुआ खुलासा, कांग्रेस के दफ्तर में किलो के हिसाब से जाता था पैसा: BJP
संबित पात्रा (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस और हवाला के बीच रिश्तों की बात बताई और यह भी कहा कि आज (बुधवार) की पीसी के बाद कांग्रेस छुपती नजर आएगी. पात्रा ने कहा, 'हमारे पास हवाला नेटवर्क के सबूत हैं कि कैसे कर्नाटक से एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) को पैसा ट्रांसफर किया गया. हमारे पास डीके शिवकुमार के ड्राइवर का बयान भी है जिसने आयकर विभाग को बताया था कि किलो के वजन से पैसे एआईसीसी को भेजे गए.'

संबित पात्रा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्रियों के पास करोड़ों रुपये कहां से आए हैं? कांग्रेस के लिए कर्नाटक एटीएम की तरह है. यह भी पढ़े-आपातकाल के 43 साल: ओवैसी और संबित पात्रा में तू-तू-मैं-मैं, जानिए किसने किसे क्या कहा

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, डीके शिवकुमार का मामला कर्नाटक से शुरू होकर कांग्रेस मुख्यालय तक हवाला का मामला है. नोटबंदीपर कांग्रेस आंसू क्यों बहा रही थी, आज इसका खुलासा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान कर्नाटक से कांग्रेस के दफ्तर में किलो के हिसाब से रुपया जाता था। जहां तक मेरी जानकारी है 600 करोड़ रुपये कांग्रेस के दफ्तर पहुंचाए गए.

पात्रा ने आगे कहा, पैसा लाख या करोड़ में नहीं केजी में जाता था. केजी मतलब लाख. टनों में काले धन का कारोबार करनेवाले लोग क्यों रो रहे थे, आज पता चल रहा है. एक बार फ्लैट से पैसे चोरी हुए लेकिन एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई.

संबित पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी सुबह से शाम तक सवाल पूछते हैं, इसका जवाब कौन देगा? इसी मामले में डायरी मिली थी जिसमें एसजी, आरजी ऑफिस को पैसे देने का जिक्र था. राहुल गांधी जवाब दें.