Lok Sabha Election 2024: 'सुसाइड करना मंजूर है, पूर्णिया छोड़ना नहीं' बिहार में सीट शेयरिंग से नाराज हुए पप्पू यादव- VIDEO
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर इंडिया गंठबंधन में खींचतान बढ़ गई है. दरअसल, RJD ने इस सीट से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बना दिया है. इससे हाल ही में कांग्रेस में शामिल पूर्व सांसद पप्पू यादव नाराज हो गए हैं.
Lok Sabha Election 2024: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर इंडिया गंठबंधन में खींचतान बढ़ गई है. दरअसल, RJD ने इस सीट से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बना दिया है. इससे हाल ही में कांग्रेस में शामिल पूर्व सांसद पप्पू यादव नाराज हो गए हैं. उनका कहना है कि उन्हें आत्महत्या करना मंजूर है, लेकिन पूर्णिया सीट छोड़ना मंजूर नहीं. उन्होंने अब फैसला कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ऊपर छोड़ दिया है.
पप्पू यादव ने कहा कि RJD प्रमुख लालू यादव उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करके मधेपुरा से चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन पूर्णिया उनकी कर्मभूमि है. इसलिए वह RJD के साथ नहीं गए.
बता दें, पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने के मकसद से ही पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था. लेकिन लालू यादव ने JDU छोड़कर RJD में आई बीमा भारती को इस सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया. बीमा भारती 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने वाली हैं.