Bihar Election 2025: बिहार के दरभंगा में गरजे CM Yogi, विपक्ष के 'महागठबंधन' को बताया पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी; VIDEO
Yogi Adityanath Darbhanga Rally (Photo- ANI)

Yogi Adityanath Darbhanga Rally: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 'इंडी गठबंधन (Indie Alliance)' पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने खुद को 'इंडी गठबंधन के तीन बंदरों' में बदल लिया है. योगी ने कहा, "आपने गांधीजी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज इस गठबंधन के अपने तीन बंदर हैं - पप्पू, टप्पू और अप्पू. पप्पू सच बोलना नहीं जानता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता."

उन्होंने आरोप लगाया कि ये तीनों, "भाई-भतीजावाद और माफियाओं" के साथ मिलकर बिहार (Bihar Chunav 2025) की शांति और सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं.

ये भी पढें: UP Mission Karmayogi: सीएम योगी के नेतृत्व में जारी मिशन कर्मयोगी अभियान में अब तक 3,900 कर्मचारी पंजीकृत, 21,150 कोर्स पूरे

'महागठबंधन 3 बंदरों की जोड़ी, पप्पू, टप्पू, अप्पू'

कांग्रेस, RJD और सपा मां जानकी के विरोधी

सीएम योगी ने कहा कि इन लोगों ने बिहार को जाति और धर्म की राजनीति में उलझा दिया है. उन्होंने कहा, "इन्हीं लोगों ने बंदूक और अपराध की राजनीति को बढ़ावा दिया. अब ये लोग फिर से लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं."

कांग्रेस और राजद (Congress and RJD) पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, "कांग्रेस, राजद और उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी, ये सभी राम द्रोही और माता जानकी के विरोधी हैं. हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो भगवान राम और माता जानकी के विरोधी हैं."

बटेंगे नहीं तो कटेंगे भी नहीं: सीएम योगी

योगी ने कहा कि कश्मीर में फैला आतंकवाद कांग्रेस की नीतियों में निहित है. "आज प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कर दिया है. कांग्रेस के पापों के कारण ही हिंदुओं का वहां से पलायन हुआ और अनुच्छेद 370 ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया."

उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस ने अपहरण को उद्योग और माफियाओं को अपना सहयोगी बना लिया था. "अब हमने ऐसे माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाकर कानून का राज स्थापित किया है." अंत में, योगी ने कहा, "एनडीए की जीत बिहार की जीत है. जब हम एकजुट रहेंगे, तभी हम सुरक्षित रहेंगे."