कांग्रेस को अली मुबारक, हमारे लिए बजरंगबली पर्याप्त है: योगी आदित्यनाथ
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर स्टार प्रचारक पांच चुनावी रैलियां की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर लताड़ा. योगी ने खुरई विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल वीडियो का करारा जवाब दिया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर स्टार प्रचारक पांच चुनावी रैलियां की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर लताड़ा. योगी ने खुरई विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल वीडियो का करारा जवाब दिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “कमलनाथ जी का एक बयान मैं पढ़ रहा था, उन्होंने कहा कि हमें एससी/एसटी का वोट नहीं चाहिए. कांग्रेस को केवल मुस्लिमों का वोट चाहिए. कमलनाथ जी आपको ये अली मुबारक, हमारे लिए बजरंगबली पर्याप्त होंगे."
दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सोशल मीडिया पर सामने आये विवादास्पद वीडियो को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि वह सूबे के आसन्न विधानसभा चुनावों में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के हथकंडे अपना रहा है.
इस वीडियो में कमलनाथ कथित तौर पर यह कहते सुनायी पड़ रहे हैं कि "अगर चुनावों में मुसलमान समाज के 90 प्रतिशत वोट नहीं पड़े, तो कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है."
उधर, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आरोप लगाया कि भाजपा के "डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट" ने कमलनाथ के वीडियो में काट-छांटकर इसका चुनिंदा हिस्सा सोशल मीडिया पर डाला है.