नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act 2019) के समर्थन में बीजेपी देशभर में रैली कर रही है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने CAA के समर्थन में कहा, भारत में मुस्लिम आबादी बढ़ी है क्योंकि समुदाय को विशेष अधिकार और सुविधाएं मिली हैं. सीएम योगी ने कहा भारत में अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जाता लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है. योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर अल्पसंख्यक समुदायों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कानून को लेकर आए हैं. CAA पर उनका साथ देना चाहिए न कि उन पर हमला किया जाना चाहिए.
सीएम योगी ने गया में नागरिकता कानून के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "भारत में मुस्लिम आबादी 1947 से कई गुना बढ़ गई है, यह सात से आठ गुना अधिक हो गई है. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है. वे देश के नागरिक के रूप में विकास के लिए काम करते हैं, तो उनका स्वागत है. उनकी आबादी में वृद्धि हुई है क्योंकि उन्हें विशेष अधिकार और सुविधाएं दी गई हैं. उनकी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठाए गए हैं. लेकिन पाकिस्तान में क्या हुआ? "
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने CAA पर दिया बयान, कहा- उपद्रव और हिंसा करने की छूट किसी को नहीं
विपक्ष पर हमला
सीएम योगी ने कहा, नागरिकता कानून किसी से नागरिकता छीनने नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. इससे किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, ये कानून ना ही किसी मजहब या भाषा का विरोधी है. विपक्षी नेता इसपर झूठ बोलकर देश के माहौल का बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष सौ बार झूठ बोलकर देश में माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है. सीएम योगी ने कहा, इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "1947 में देश के दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. सत्ता के लिए कांग्रेस ने देश का विभाजन किया. अखंड भारत के लिए हिंदू, बौद्ध, जैन ने विभाजन का विरोध किया था, परंतु कांग्रेस ने देश का विभाजन होने दिया."
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह नए भारत की संरचना का दौर है और देश के साथ विश्वासघात करने वाले पाप कर रहे हैं. मैं आप सभी भारतवासियों से एक भारत के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं. सीएम योगी ने कहा, इस कानून के प्रति जनता को विपक्षी दल गुमराह कर रहे हैं. विपक्ष गलतफहमी की आग में घी डाल रहा है. लेकिन देश के लोगों को यह समझने की जरूरत है कि यह एक साजिश है.